उत्तर प्रदेश सरकार और इंडियन रोड सेफ्टी कैंपेन द्वारा उत्तर प्रदेश के कॉलेजों के लिए ‘आई-सेफ द सेफर इंडिया चैलेंज’ के उत्तर प्रदेश संस्करण 2020 का शुभारंभ किया गया
उत्तर प्रदेश सरकार और इंडियन रोड सेफ्टी कैंपेन द्वारा उत्तर प्रदेश के कॉलेजों के लिए ‘आई-सेफ द सेफर इंडिया चैलेंज’ के उत्तर प्रदेश संस्करण 2020 का शुभारंभ किया गया
परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश और इंडियन रोड सेफ्टी कैंपेन ,सॉल्व फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए iSAFE प्रतियोगिता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश संस्करण 2020 के शुभारंभ की घोषणा करने पर गर्व करते है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश अशोक कटारिया के द्वारा, स्थानीय निकाय निदेशालय, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ में 11 जनवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे प्रमुख सचिव परिवहन और परिवहन आयुक्त के सौजन्य से किया गया ।
यूपी के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं| शुभारंभ के बाद एक पैनल बैठी जिसमे यह चर्चा की गयी कि: "कैसे युवा सड़को को सुरक्षित बनाने में सरकार का समर्थन कर सकते हैं" | इस चर्चा में श्री पियूष तिवारी (फाउंडर, सोल्व फाउंडेशन), डॉ सुब्रतो दास, पद्म श्री पुरस्कारी, मैनेजिंग ट्रस्टी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), जीवन रेखा संस्था (लाइफलाइन फाउंडेशन) शामिल थे। सोल्व के उपाध्यक्ष श्री दीपांशु गुप्ता द्वारा संचालित, इस आयोजन में विभिन्न हितधारकों, सरकारी अधिकारियों और 300+ छात्रों की भागीदारी भी देखी गयी।
‘’iSAFE: द सेफर इंडिया चैलेंज 2020”, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग और इंडियन रोड सेफ्टी कैंपेन द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए संयुक्त राष्ट्र संस्थान (UNITAR) उत्तर प्रदेश के कॉलेजों के लिए राज्य में स्थायी हॉटस्पॉट बनाने की दृष्टि से है, जो की एक सुरक्षित उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आने वाले वर्षों में साथ मिलकर काम करेंगे। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में पथ-तोड़ परिवर्तन को प्राप्त करने के लिए युवाओं की प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रज्वलित करने के साथ आता है। विद्यार्थी तकनीकी, कानूनी, मास मीडिया और संचार, चिकित्सा और जागरूकता जैसे डोमेन पर पुरे 5 महीने काम करेंगे। प्रत्येक डोमेन के तहत, वह अपने कॉलेजों या आसपास के इलाकों और आसपास की गतिविधियों का संचालन करेंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से, छात्र संलग्न होंगे एवं सृजन तथा नवाचार करेंगे।
भाग लेने के लिए छात्र यहाँ लॉगिन कर सकते हैं-
Comments
Post a Comment