राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय आगरा में मतदाता जागरूकता दिवस 25 जनवरी से पूर्व आज दिनांक 18 जनवरी 2019 को एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था "सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता अनिवार्य है" इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों से कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में डॉ मनुकान शास्त्री , डॉ रंजन पोरवाल, डॉ संजीव जैन ,डॉ श्रमवीर सिंह कुशवाह उपस्थित रहें प्रतियोगिता का परिणाम जल्द ही घोषित किया जायेगा प्रतियोगिता के कुछ चलचित्र यहां उपस्थित हैं प्रतियोगिता में चलचित्र एकत्र का कार्य कार्तिक शर्मा ने किया। Photo by kartik sharma